Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Aankh Micholi Box Office Collection & Kamai |आंख मिचोलिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रही हिट या फ्लॉप ? जाने फिल्म की कमाई ?

$
0
0

नमस्कार दोस्तो बॉलीवुड की एक और नई फिल्म आंख मिचोली (Aankh Micholi) के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में सबसे पहले आपको बताने वाले हैं। साथ ही साथ आपको बजट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ साथ हिट होगी या फिर फ्लॉप इसके बारे में भी सबसे पहले आपको जानकारी देने वाले हैं।

इसे भी पढ़े – Sarkaru Vaari Paata Box Office Collection & Kamai | महेश बाबू की फिल्म सरकारू वारी पाटा ने बॉक्स ऑफिस पर की इतने करोड़ की कमाई !

Aankh Micholi Box Office Collection & Kamai, Aankh Micholi Movie Day 1 Box Office Collection, Kamai, BOC Collection Earnings Reports, Hit or Flop More Details | आंख मिचोलिक फिल्म की कमाई

Aankh Micholi Box Office Collection & Kamai

उमेश शुक्ला द्वारा डायरेक्ट की गई आंख मिचोली में आपको मुख्य किरदार और सपोर्टिंग रोल में परेश रावल, शरमन जोशी, अभिमन्यु दसानी, मृणाल ठाकुर नजर आने वाले हैं। Sony Pictures और Merry Go Round Studios प्रोडक्शन कंपनी तले फ़िल्म को बनाया गया है। हालांकि रनिंग टाइम के बारे में अभी जानकारी अपडेट नही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो 2 से 4 करोड़ का प्रॉफिट हो सकता है।

Aankh Micholi Movie Budget & Screen Count

वही फ़िल्म का बजट 20 से 25 करोड़ बताया जा रहा है। कल संडे का दिन है और रविवार के दिन कमाई में बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है। इसका मतलब 2 दिनों में काफी अच्छी कमाई होने वाली है। स्क्रीन काउंट की बात करे तो भारत मे 500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है और वर्ल्ड वाइड 700 स्क्रीन काउंट पर रिलिज किया गया है। लेकिन आज फ़िल्म को बिग बजट फ़िल्म जायेशभाई जोरदार का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़े – Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection & Kamai Day 1 | रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार  फिल्म बॉक्स पर होगी हिट या फ्लॉप?

Aankh Micholi Movie Hit or Flop

जयेश भाई जोरदार एक 240 करोड़ के बजट की एक बड़ी फिल्म है जिसे 2000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि फिल्म अपने पहले दिन में 3 करोड़ की कमाई कर सकती हैं और फिर शनिवार और रविवार को और भी ज्यादा कमाई कर सकती हैं। हालांकि ट्रेलर को 9 महीने पहले ही रिलीज कर दिया गया था और ट्रेलर देखने में काफी ज्यादा शानदार लग रहा है।

Aankh Micholi Box Office Collection & Kamai Day 1

आंख मिचोली एक फैमिली ड्रामा फिल्म होने वाली है और बताया जा रहा है कि एक लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्म देखने को मिल रही है जिस के चर्चे काफी लंबे दिनों से चल रहे थे। लेकिन अब फाइनल फ़िल्म को लंबे समय के बाद रिलीज कर दिया गया है। यदि आप फ़िल्म देख चुके हैं तो कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं कि फ़िल्म हिट होगी सुपरहिट या फिर फ्लॉप साबित होने वाली है। बॉलीवुड में इससे पहले भी कई सारी फिल्में रिलीज हो चुकी लेकिन मात्र 1 या दो सफल हो पाई जिसमे कश्मीरी फाइल्स का नाम सबसे पहले आता है और फिर RRR के साथ साथ KGF 2 लेकिन आगे क्या होगा अपडेट लाते रहेंगे।

इसे भी पढ़े – The Conversion Box Office Collection & Kamai Day 4 | कट्टरपंथियों द्वारा फिल्म को रोकने के प्रयास के बावजूद हुई हिट ?

The post Aankh Micholi Box Office Collection & Kamai | आंख मिचोलिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रही हिट या फ्लॉप ? जाने फिल्म की कमाई ? first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles