Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Woman Dance On Govinda Song On Railway Station Viral Video |गोविंदा के गाने पर महिला ने रेलवे स्टेशन पर किया ऐसे डांस, वीडियो हुआ वायरल !

$
0
0

नमस्कार दोस्तों इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन उसके पहले आपको बताना चाहते हैं कि आज की तारीख में भी गोविंदा के गानों को काफी जानू पसंद किया जाता है और ज्यादातर लोग गोविंदा के गानों पर डांस करके वीडियो अपलोड करते रहते हैं।

Hyderabad Horror Killing Viral Video Watch | ट्विटर पर #JusticeForNagaraju क्यों ट्रेंड हो रहा है, बिच सड़क पर क्यों ली युवक की जान ?

Woman Dance On Govinda Song On Railway Station Most Trending Video On Internet, lady Dance on Railway Station, woman dance on Govinda songs, lady dance video viral, lady in red saree

Woman Dance On Railway Station Viral Video | महिला डांस वायरल वीडियो

आज हम आपके लिए एक ऐसे ही जानकारी लेकर आए हैं यह ऐसा वीडियो है जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक महीला रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई है और सिर पर पल्लू रखें गोविंदा के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है। यदि आप वीडियो देखते हैं तो महिला का वीडियो देखते ही रह जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nitu Mehna (@mehnanitu)

लेकिन वीडियो में और भी काफी कुछ दिखाई दे रहा है क्योंकि महिला के पीछे दूरी बनाए हुए दो लड़के भी खड़े हुए हैं और वे भी महिला के डांस स्टेप में तालमेल करते हुए उसी की तरह डांस कर रहे हैं। गोविंदा के मशहूर गाने आपके आ जाने से गिटार की धुन पर महिला डांस करते हुए नजर आ रही हैं। बताना चाहते हैं कि यह वीडियो भारत का ही वीडियो है और महिला हिंदुस्तानी पोशाक में बड़े ही खुश नजर आ रही है।

Woman Dance on Govinda Songs Viral Video

वीडियो को इंस्टाग्राम पर Nitu Mehna (@mehnanitu) अकाउंट की मदद से शेयर किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि वीडियो को सात लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वीडियो इतना ज्यादा अच्छा है कि इसको देख किसी का भी मूड खिल जाता है। महिला के चेहरे पर जो खुशी दिखाई दे रही है उसका बयान करना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर अभी तक ऐसे वीडियो आते थे जिसमें छोटे बच्चे की हरकतें देखकर आपका दिल खुश हो जाता था लेकिन पहली बार किसी बड़ी महिला ने एक साधारण सी धुन पर आप सभी का दिन बना दिया है।

Uttar Pradesh Bahraich Women Viral Video | महिला अधिकारी की नशे में बहराइच पुलिस के साथ बदतमीजी

हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिरकार यह वीडियो भारत के कौन से राज्य का है और महिला का नाम और कहां की रहने वाली हैं इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जितने खुशी के साथ में महिला डांस कर रही हैं दर्शकों ने भी दिल खोलकर कमेंट शेयर किए हैं। इसके साथ साथ यह भी कहना बड़ा मुश्किल है कि आखिरकार यह स्टेशन कौन सा है जहां पर इस प्रकार की रौनक देखने को मिल रही है।

The post Woman Dance On Govinda Song On Railway Station Viral Video | गोविंदा के गाने पर महिला ने रेलवे स्टेशन पर किया ऐसे डांस, वीडियो हुआ वायरल ! first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles