Quantcast
Channel: मनोरंजन | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

रजनीकांत की फिल्म काला का ट्रेलर हुआ जारी

$
0
0

रजनीकांत की फिल्म काला का ट्रेलर हुआ जारी: साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत फिल्म काला का ट्रेलर जारी हो गया है| फिल्म काला से रजनीकांत लगभग 2 साल बाद कमबैक कर रहे है| बता दें की काला मूवी तमिल के अलावा मलयालम, तेलेगु और हिंदी भाषा में रिलीज़ होने जा रही है| इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका है| बता दें की फिल्म काला 8 जून को रिलीज़ सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी| काला मूवी के ट्रेलर से पहले फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया था| जिसे तकरीबन ढाई करोड़ बार देखा गया था|

रजनीकांत की फिल्म काला का ट्रेलर हुआ जारी

फिल्म काला के ट्रेलर में रजनीकांत के फैंस को हर वो चीज देखने को मिलेगी जो वह अपने सुपस्टार से उम्मीद करते है| बता दें की इस फिल्म में रजनीकांत एक डॉन के किरदार में दिख रहे है| इस फिल्म में रजनीकांत एक ऐसे व्यक्ति के रोल में जो तमिलनाडु से सपनों की नगरी मुंबई आता है और वहां रहते हुए एक शक्तिशाली डॉन बन जाता है| डॉन होने के बावजूद वह इस फिल्म में गरीबों और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है|

बीएसएनएल के साथ मिलकर पतंजलि ने लांच की सिम, 144 रूपये में इतना डेटा मिलेगा

इस फिल्म में नाना पाटेकर एक नेता का किरदार निभा रहे है जो रजनीकांत का दुश्मन होता है| खबरों के अनुसार इस फिल्म में हुमा कुरैशी इस फिल्म में एक 45 साल की महिला का किरदार निभा रही है| जो अपनी जवानी के दिनों में रजनीकांत का लव इंटरेस्ट हुआ करती थी|

बता दें की रजनीकांत की फिल्म काला का कम्पटीशन हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड से होने जा रहा है रहा है| बता काला का बजट 60 करोड़ है तो वही दूसरी ओर जुरासिक वर्ल्ड का बजट तकरीबन 1557 करोड़ रुपये है। काला की तरह जुसारिक वर्ल्ड को भी भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी|

 

वीरे दी वेडिंग मूवी में गाली देने के सवाल पर करीना कपूर ने दिया बड़ा बयान

आपको बता दें की फिल्म जुरासिक वर्ल्ड की रिलीज डेट जुरासिक पार्क सीरीज की 25वीं सालगिरह पर रखी गई है। इससे पहले जुरासिक पार्क 8 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन, काला के चलते फिल्म की रिलीज डेट को एक दिन पीछे खिसका दिया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1450

Trending Articles